पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन व परीक्षा का आयोजन

कोंडागांव, 30 जनवरी 2025। लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के मूल्यांकन और परीक्षा रणनीति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक निःशुल्क मार्गदर्शन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में लक्ष्य कोचिंग संस्थान, कोंडागांव में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस मेगा टेस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को परीक्षा के वास्तविक प्रारूप से अवगत कराना और उनकी तैयारी का मूल्यांकन करना था। परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क थी और प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न पर आधारित थी। इसमें पेपर-1 (सामान्य अध्ययन) के तहत छत्तीसगढ़ एवं भारत से संबंधित 100 प्रश्न (200 अंक) निगेटिव मार्किंग के साथ और पेपर-2 (सी-सैट) में गणित, तार्किक क्षमता, हिंदी और छत्तीसगढ़ी से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए थे। यह पहली बार है जब जिले में इस प्रकार का आयोजन किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को 9 फरवरी को होने वाली सीजी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक सटीक मूल्यांकन का अवसर मिला।