कोंडागांव में नपा अध्यक्ष पद के लिए 5, फरसगांव 4 व केशकाल में 6 जमा किया नामांकन

कोण्डागांव, 28 जनवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु नगरपालिका परिषद के लिए 5 व्यक्तियों ने अध्यक्ष पद के लिए और 58 व्यक्तियों ने पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार नगर पंचायत फरसगांव के अध्यक्ष पद के लिए 4 और पार्षद पद के लिए 39 तथा नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष पद के लिए 6 एवं पार्षद पद के लिए 69 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 29 तारीख तथा नाम वापसी की तिथि 31 तक थीं। मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 को होना है। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत के सदस्य पद हेतु 23 ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किए, वहीं जनपद सदस्य के लिए 4, सरपंच पद के लिए 67 और पंच पद के लिए 582 लोगों ने आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 03 फरवरी को तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 4 फरवरी को किया जाएगा। इसी तरह अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 फरवरी है।