रेडक्रास सोसाइटी ने रामदुलारी को आर्थिक सहायता राशि जारी

उत्तर बस्तर कांकेर, 31 जनवरी 2025। रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार ग्राम माटवाड़ा मोदी निवासी श्रीमती रामदुलारी ठाकुर के जीवन-यापन एवं बेहतर इलाज के लिए 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया ने बताया कि आवेदिका श्रीमती ठाकुर ने कलेक्टर के समक्ष अपने अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। इस पर कलेक्टर ने श्रीमती ठाकुर के बेहतर इलाज के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक को पांच हजार आर्थिक सहायता राशि जारी करने निर्देशित किया था।