दवा विक्रेता संघ का राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान 24 को

महासमुंद। एआईओसीडी, सीसीडीए एवं जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा 24 जनवरी को पूर्वान्ह 11 से 3 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75 वें जन्मदिन पर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला दवा विक्रेता संघ महासमुंद के सदस्यों से इस कार्यक्रम (रक्तदान -जीवनदान, महादान) में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। सभी रक्तदाता, रक्तवीरों को जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव अरशी अनवर, मनीष शुक्ला, एजाज नकवी, सुरेश शुक्ला उपस्थित रहे।