गुलशन व सौरभ का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
महासमुंद। स्थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक गुलशन कुमार साहू और सौरभ कुमार सिन्हा का चयन खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह कर्तव्य पथ नई दिल्ली परेड के लिए हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी सालिक राम ढीमर को भी इस भव्य आयोजन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। संस्था की प्राचार्या चंद्रिका विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह एक गर्व का पल है न केवल हमारे विद्यार्थियों के लिए, बल्कि हमारी संस्था और समुदाय के लिए भी। हमें अपने छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने कार्यक्रम अधिकारी सालिक राम ढीमर के मार्गदर्शन में मेहनत और समर्पण से इस सम्मानजनक अवसर को प्राप्त किया है।