आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

उत्तर बस्तर कांकेर 01 जनवरी 2025। कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए बांध और तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के तीन प्रकरण में उनके निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसील पखांजूर के ग्राम हनफसी निवासी 45 वर्षीय लच्छू राम नेताम की बांध में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती जानोबाई नेताम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार कोयलीबेड़ा तहसील के ग्राम सम्बलपुर निवासी 37 वर्षीय खेमलाल पटेल की तालाब में डूबने से मृत्यु होने से पत्नी श्रीमती सरिता पटेल तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम दरगढ़ निवासी 32 वर्षीय बज्जूराम कल्लो की मृत्यु तालाब में डूबने से हो जाने के पर उनकी पत्नी श्रीमती सगरो बाई के लिए चार-चार लाख रूपये की आर्थिक स्वीकृत की गई है।