झलप में शहीदी सप्ताह पर रक्तदान शिविर

महासमुंद। सिक्ख समाज झलप द्वारा मेकाहारा माॅडल ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से झलप में 26 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने रक्तदान किया। उक्त आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा झलप द्वारा चार साहेबजादों की शहादत को समर्पित था। शहीदी सप्ताह के तहत समाज के युवाओं सहित अन्य समाज के लोगों ने भागीदारी दी। आयोजन में राजा, सीटू सलूजा, डिम्पल सलूजा, मो. शोएब, कुलजीत सलूजा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।