29 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ओड़िशा से गांजा लाकर रायपुर में खपाने की थी तैयारी
महासमुंद 08 दिसम्बर 2024। खल्लारी पुलिस ने गत 6 दिसंबर को बाइक से 29 किलो गांजा परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एनएच-353 स्थित जोरातराई-रैताल मार्ग चौक आंवराडबरी में खल्लारी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसायकिल क्रमांक ओडी 26 बी 2760 की रोका। जाँच में उक्त वाहन में रखे बैग व सफ़ेद रंग के थैला की तालाशी ली गयी। जिसमें गांजा पाया गया। बाइक सवार युवकों से नाम पता पूछने पर मानव भोई पिता गजेंद्र भोई (24 वर्ष) जाति कोलता निवासी कंडेतारा और दुश्यंत बाघ पिता जयुधर बाघ, निवासी कंडेतरा थाना कोमना जिला नुवापड़ा ओड़िशा बताया। साथ ही यह भी बताया कि उक्त गांजा को ओड़िशा से वे रायपुर खपाने ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 29 किलो गांजा जब्त किया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन पल्सर ओडी 26 बी 2760 तथा दो नग मोबाईल कुल कीमत 6.47200 रूपये को जब्त कर 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा के मार्गदर्शन में थाना खल्लारी प्रभारी शैलेन्द्र नाग, एएसआई पंकज बाघ, आरक्षक हीरालाल अकोनिहा, दिनेश जायसवाल, गेनधर साहू , सुभम पांडे एवं सायबर टीम का योगदान रहा।