बोड़सरा स्कूल में मनाया गया भाषा उत्सव

महासमुंद 08 दिसम्बर 2024। जिले के सरायपाली में भाषा सप्ताह के अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला बोड़सरा स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा स्वरचित कविता, स्थानीय भाषा में गीत, हाना एवं मुहावरे बताये गए। साथ ही बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें प्रथम प्राची निषाद (कक्षा 5वीं )एवं द्वितीय रितिका यादव (कक्षा 2री )तथा तीसरा स्थान पर पूर्वी पांडे रही। शाला के प्रधान पाठक बनमोती चिन्तामणि भोई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में एक बेहतरीन हुनर रहता है, बस परखने की देर है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक क्षेत्रपाल भोई का विशेष सहयोग रहा।