ग्राम पंचायत पोटाली में 159 व बुरगुम में 70 पीएम आवास स्वीकृत

दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर 2024। जिला पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नवीन स्वीकृत आवास के योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार धूर माओवाद ग्रस्त पंचायत बुर्गम में 70 और पोटाली में 159 आवास स्वीकृत किए गए हैं इस दौरान प्रथम बार स्वीकृत आवास हितग्राहियों से जनपद अधिकारियों द्वारा आवास निर्माण के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए सभी ग्राम वासियों के साथ नवीन स्वीकृत हितग्राही के गृह भूमि पूजन भी किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,ग्राम पटेल, पुजारी, सरपंच, सचिव ग्राम प्रमुख आदि शामिल हुए।