मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के डिप्लोमा, आईटीआई छात्रों के लिए 4 को कार्यशाला

दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी ’’बॉष’’ के नासिक प्लांट में अप्रेंटिस के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन 4 तारीख को समय एक बजे से आईटीआई भांसी एवं डीएवी पॉलिटेक्निक जावंगा में किया जाएगा। इस संबंध में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट, ग्राइंडर एमएमटीएम, डीजल मैकेनिक, ओएएमटी आदि ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण तथा मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिक, ई एंड टीसी में डिप्लोमा धारी इच्छुक युवा निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।