प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 6 को
दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार 6 तारीख को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप हेतु एलआईसी बीमा सखी, एलआईसी एजेंट की 50-50 रिक्तियों प्राप्त हुई है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उर्त्तीण एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष चाही गई है। बीमा सखी पद हेतु केवल महिला अभ्यर्थी पात्र होगें। जबकि एलआईसी एजेंट हेतु महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है। इस संबंध में इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियों की एक सेट छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।