विश्व एड्स दिवस पर रैली, जागरूकता का संदेश

दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर 2024। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, और समता महिला मंडल द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम “सही रास्ता अपनाएंगे मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” घोषित किया गया है। इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में समता महिला मंडल द्वारा रंगोली के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल परिसर से रैली के आयोजन के रूप में हुई, जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अजय राम टेके, सिविल सर्जन डॉ. गंगेश, नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक, डॉ. संजय बघेल और डॉ. एस. मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को एचआईवी, एड्स से संबंधित जानकारी देने के साथ -साथ बताया गया कि एचआईवी से प्रभावित व्यक्तियों के साथ समानता और सम्मान का व्यवहार करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज और स्कूल के छात्र, समता महिला मंडल की ममता सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर), रीता लामा, ज्योति दुर्गा और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।