अग्निवीर भर्ती रैली 4 दिसम्बर से, चयनित आवेदकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कलेक्टर ने सभी जिलाधीश को लिखा पत्र

रायगढ़, 30 नवम्बर 2024। थलसेना अग्निवीर भर्ती रैली की राज्य स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 4 से 12 दिसम्बर तक किया जा जाएगा। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा भर्ती स्थल रायगढ़ स्टेडियम में चयनित आवेदकों की उपस्थिति, सहभागिता एवं समन्वय हेतु सभी कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से पत्राचार किया गया है, ताकि उम्मीदवार शत-प्रतिशत चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें।