आंगनबाड़ी सहायिका पदों पर दावा-आपत्ति 9 तक
बिलासपुर, 29 नवम्बर 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भरती हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। ग्राम टिकरी के आंगनबाड़ी केन्द्र 04, ग्राम अकोला के आंगनबाड़ी क्रमांक 02, ग्राम दलदली के आंगनबाड़ी केन्द्र 03, ग्राम भरारी के आंगनबाड़ी केन्द्र 03, ग्राम नेवारी के आंगनबाड़ी केन्द्र तालाबपारा नेवारी, ग्राम बुढ़ीखार के आंगनबाड़ी केन्द्र नवोदयपारा बुढ़ीखार, ग्राम चिल्हाटी के आंगनबाड़ी केन्द्र 3, ग्राम बोहारडीह के आंगनबाड़ी केन्द्र 03, ग्राम लोहर्सी के आंगनबाड़ी केन्द्र 07, ग्राम सरगवां के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 एवं ग्राम अमलडीहा के आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत अंतिम सूची जारी कर दी गई है। परियोजना कार्यालय मस्तूरी एवं जनपद पंचायत मस्तूरी में सूची देखी जा सकती है। दावा आपत्ति 9 दिसंबर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी में कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।