आपदा पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता
बलौदाबाजार,29 नवम्बर 2024। प्राकृतिक आपदा से मृत एक व्यक्ति के निकट परिजन के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने ये स्वीकृति प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में धनेश्वर पिता भीम गोड़ निवासी ग्राम जारा, तहसील पलारी हैं। हितग्राही के निकट परिजन कुंआ के पानी में डूबने से मृत्यु से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।
