अधिकारियों ने अग्निवीर वायुसेना भर्ती के बारे में छात्रों को दिया मार्गदर्शन

बलौदाबाजार,29 नवम्बर 2024। भोपाल से पहुंचे सेना के अधिकारियों ने पलारी के शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के छात्रों को अग्निवीर वायुसेना भर्ती से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ‘‘ हम होगें कामयाब ‘‘ के संबंध छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय में 103 एवं शासकीय नवीन महविद्यालय वाटगन में 96 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर पलारी महाविद्यालय के प्राचार्य, ए.के. उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक लक्ष्मी नारायण जलहरे, आत्माराम वर्मा, इशाज्ञा मेश्राम, कैरियर कॉउसलर । शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के प्राचार्य, चंद्रकांत जलहरे, सहायक प्राध्यापक शैलेन्द्र कुमार वर्मा , प्रशांत आनंद एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।