नागा चैतन्य दूसरी बार बनेंगे दूल्हा

सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सोशल मीडिया पर कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की शादी की डेट भी बताई गई है। वेडिंग कार्ड के अनुसार, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे। अगस्त में ही नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की फोटोज शेयर की थीं, जो 8 अगस्त को हुई थी। इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की फोटोज शेयर करते हुए फैंस संग सगाई की खुशखबरी शेयर की थी।