स्काउट्स-गाइड्स ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कलेक्टर ने कहा, बच्चे नशे से दूर रहे

महासमुंद 10 नवंबर 2024। स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर में मुख्य अतिथि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह थे। अध्यक्षता येतराम साहू ने की। विशेष अतिथि के रुप में जिपं सीईओ एस आलोक, सरपंच ताम्रध्वज निषाद, कमल लुनिया पूर्व डीओसी थे। सर्वप्रथम अतिथियों का सेल्यूट के बाद स्कार्फ से स्वागत किया गया। पश्चात तुलेंद्र सागर ने बताया कि शिविर में 156 स्काउट्स, 121 गाड्स, 24 प्रभारी शिक्षक, 12 प्रशिक्षक मंडल सम्मिलित हैं। उद्बोधन में एस आलोक सीईओ ने कहा कि व्यक्तित्व विकास से बच्चे निडर होकर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं। कलेक्टर ने स्काउट गाइड को व्यक्तित्व विकास अंतर्गत बताया कि अपने लक्ष्य प्राप्त करने क लिए अनुशासित होकर एकाग्रता के साथ समय प्रबंधन का पालन व सामान्य ज्ञान की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने पहले बैड हैबिट को छोड़ने कहा। उन्होंने कहा कि नशा पान से दूर रहना है। आज अनेक प्रकार के व्यसन के शिकार किशोरावस्था के बच्चे हा रहे हैं। इसलिए शिविर में जितने भी बच्चे हैं वे नशा से दूर रहे व नशा मुक्ति अभियान में सहभागी बने। नशामुक्ति अभियान हम जिला स्तर प्र चलाएंगे जिसके आप सभी वालिंटियर होंगे। शिविर में जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन हिरेंद्र साहू ने किया।
नशामुक्ति उन्मूलन शपथ लेने वाले शिविर मेंे जय पवार जिला उपाध्यक्ष, काैशलेंद्र वैष्णव, तुलेंद्र सागर, रामकुमार साहू, सुरेंद्र मानिकपुरी, कमल लुनिया, प्रमोद कुमार कन्नाैजे, लीनू चंद्राकर, लता वैष्णव, चंद्रकांता ठाकुर, हीरेंद्र साहू, मुरलीधर पटेल, अजय तांडी, प्रभारी शिक्षक वेदराम रात्रे, नरेश विश्वकर्मा, सूरज चंद्राकर, यशवंत धृतलहरे, चंद्रप्रकाश चंद्राकर, कमलेश्वरी साहू, तामेश्वरी साहू, दामिनी वैष्णव, मंजू साहू , जितेंद्र चक्रधारी, मिथलेश साहू, नमिता ध्रुवंशी, रानू जोशी, कोमल साहू, तरूण कुमार साहू, मुकेश प्रधान, गायत्री सेन, टिकेश्वरी चंद्राकर, रितेश जोशी आदि सम्मिलित हुए।