धर्मांतरण को लेकर बवाल

रायगढ़ 10 नवंबर 2024। धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। रविवार को काशीराम चौक के पास एक घर में धर्म परिवर्तन कराने को लेकर सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार गांधीनगर में पादरी साउल नागा के निवास पर प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। जहां नारेबाजी के दौरान मोहल्लेवासी भी एकत्रित हो गए और पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और हिंदू संगठनों के लोगों को समझाइश दी गई। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने घर के अंदर पादरी से पूछताछ की। इसके बाद हंगामे को शांत कराकर पुलिस पास्‍टर को पुलिस थाने ले गई।