बैगलेस डे, धान की बालियों से झालर-झुमर बनाना सीखा पालक-बच्चों ने

महासमुंद 10 नवंबर 2024। बरतियाभांठा शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में बैगलेस डे पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित कर रहे हैं बच्चे भी बैगलेस डे पर क्रियाकलापों में भाग लेने के लिए उत्साही रहते हैं। इस अवसर पर योग व्यायाम सुभाषितानि पठन गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो बच्चों के विकास के साथ-साथ उन्हें स्कूल से जोड़ने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। विद्यालय में ग्राम के माता बहनों और पालकों को बुलाकर धान की बोलियों से बनने वाले सजावटी वस्तुएं एवं छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक गौरव झालर, झुमर आदि बनाना सीखाया गया। तत्पश्चात् बच्चों ने गणित प्रश्न मंच में सवालों का जवाब मौखिक दिया प्रश्न कर्ता के रूप में डॉ. वीरेंद्र कर एवं उत्तर की जांच डॉ. गिरधारी साहू द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणास्पद रहा। जिससे उनका गणितीय कौशल अद्भुत रूप से विकसित हो रहा है विद्यालय में चलाए जा रहे इस प्रकार के बहुमुखी कार्यक्रमों से पालक एवं स्थानीय नागरिकों जन प्रतिनिधियों में उत्साह का संचार हो रहा है इन सभी कार्यक्रमों के कारण पालक विद्यालय के विकास में सदैव अपना योगदान दे रहे हैं, एवं वनांचल का यह विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला करना पाली शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंडों को स्थापित करते जा रहा है। विद्यालय में शिक्षकों के प्रयास से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना जे आर डहरिया एवं बीआरसीसी पूर्णानंद मिश्रा प्रसन्न हुए एवं विद्यालय परिवार को सदैव शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने हेतु बधाई दी एवं भविष्य में और परिश्रम कर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते रहने हेतु प्रेरित किया।