छापे में 188 क्विंटल धान व 6 क्विंटल महुआ जब्त

महासमुंद 10 नवंबर 2024। सरायपाली में राजस्व और मंडी सचिव ने व्यापारी के यहां छापा मारकर वहां से अवैध रूप से स्टाक कर रखा 188 क्विंटल धान व 6 क्विंटल महुआ जब्त किया है। सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार हरिप्रसाद भोई और मंडी सचिव खिरभान सिंह ध्रुव निरीक्षक सुशील कुमार साहू, अनुभाग अधिकारी जयंत सिंह चौव्हान ने रविवार को ग्राम तिहरीपाली के एक व्यापारिक के यहां मिली शिकायत के आधार पर छापामार। इस दौरान टीम को उक्त व्यापारी के यहां 470 पैकेट धान 188 क्विंटल का अवैध भंडारण कर रखा पाया गया। इसके अलावा 6 क्विंटल महुआ भी अवैध भंडारण के रूप में बरामद किया गया। मंडी अधिनियम के तहत यह भंडारण अवैध होने के कारण तत्काल जब्त किया गया। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अवधि को देखते हुए, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली के निर्देशन में आगे की कार्रवाई की जानी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से किसानों के हक की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मंडी अधिनियम का सख्ती से पालन कराना है, ताकि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता ना हो।