डीपीआईआईटी ने विशेष अभियान 4.0 को सफलतापूर्वक संपन्न किया

नई दिल्ली 07 नवम्बर 2024। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। डीपीआईआईटी और देश भर में फैले इसके संबद्ध/अधीनस्थ/स्वायत्त संगठनों ने इस अभियान में भाग लिया और लंबित मामलों को कम करने में शानदार परिणाम हासिल किए। इस अभियान के दौरान, कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कार्यालयों में कार्य वातावरण के समग्र सुधार पर ध्यान दिया गया है। कुल 58,545 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और उनमें से 15,816 फाइलों को हटा दिया गया। भौतिक फाइलों को हटाने और रद्दी सामान के निपटान के फलस्वरूप 15,847 वर्ग फीट खाली जगह मुक्त हुई और इससे 16,39,452 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। लंबित मामलों के निपटान के मामले में लक्ष्य के रूप में चिन्हित सभी लोक शिकायत, पी.जी. अपील, नियमों के सरलीकरण का निपटारा कर दिया गया है। डीपीआईआईटी द्वारा पूरे देश में 70 जगहों पर कुल 300 स्वच्छता अभियान चलाए गए। डीपीआईआईटी और इसके संगठनों ने कई सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया।