निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मौत

आणंद, 05 नवंबर 2024। गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एक पुल गिर गया है. जानकारी के अनुसार, वासद के पास यह हादसा हुआ. इसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई है. 4 मजदूरों के दबे होने की खबर थी. आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान यह हादसा हुआ है. इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. मलबे को हटाया जा रहा है।