पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

सूरजपुर 1 नवंबर 2024। कुरुवा गांव में दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब में नहाने पांच बच्चे गए थे। उनमें से एक 7 साल की बच्ची एवं 5 साल का बच्चा डूब गए।
घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव की है। जिन बच्चों की डूबने से मौत हुई है वे एक ही परिवार के थे। नहाते वक्त दोनों बच्चे गहरे पानी में गए जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। बच्चों को डूबते देख बाकी बच्चे गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी, लेकिन गांवालों के आने से पहले ही बच्चे डूब चुके थे। उनको पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन दोनों तब तक मौत हो चुकी थी।