मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गांवाले को उतारा मौत के घाट

बीजापुर 31 अक्टूबर 2024। माओवादियों ने धारदार हथियार से ग्रामीण को मुखबिरी के शक में मारडाला।
नक्सलियों ने पुतकेल के रहने वाले दिनेश पुजारी को रात में मौत के घाट उतारा है। मौके से पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें मरने वाले पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही गई है। बासागुड़ा पुलिस मामला दर्ज किया है।