मतपत्र मुद्रण हेतु निविदा 25 नवंबर तक
बिलासपुर, 30 अक्टूबर 2024/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला बिलासपुर में वर्ष 2024-25 में होने वाले पंचायत चुनावों एवं नगरीय निकाय चुनावों के लिए मुहरबंद निविदा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आमंत्रित की गई है। निविदा फॉर्म कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा फॉर्म में भरी निविदाएं कलेक्टर, जिला स्थानीय निर्वाचन बिलासपुर में 25 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन दोपहर 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। मुद्रण के लिए कागज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर जिला स्थानीय निर्वाचन बिलासपुर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।