फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 28 नवम्बर तक

नारायणपुर, 30 अक्टूबर 2024// विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के सभी 270 मतदान केन्द्रों में 29 अक्टूबर 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। 29 अक्टूबर दिन मंगलवार से 28 नवम्बर दिन गुरुवार तक दावा आपत्ति अविहित अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों में एवं बूथ लेबल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान कर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम विलोपित करने एवं नाम में त्रुटि होने पर सुधार हेतु फार्म प्राप्त किया जाएगा। प्रारूप 06 मतदाता सूची में नाम जोड़ने व प्रारूप 07 मृत एवं अन्यत्र गये मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं जिन मतदाताओं का नाम, उम्र, पिता, पति का नाम, सरनेम, गलत है उन मतदाताओं का नाम सुधारने के लिए एवं नया ईपिक प्राप्त करने के लिए प्रारूप 08 फार्म प्राप्त किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन 09 नवम्बर दिन शनिवार 10 नवम्बर दिन रविवार एवं 16 नवम्बर दिन शनिवार 17 नवम्बर 2024 दिन रविवार को किया जाएगा। 24 दिसम्बर 2024 तक सभी फार्मों के दावा आपत्ति का निराकरण म्त्व् छम्ज् में अपडेट किया जाएगा। 01 जनवरी 2025 को पूरक सूची मुद्रण कर 06 जनवरी 2025 दिन सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा।