राज्य स्थापना में सरकारी भवनों में जलाए जाएंगे दीपक, कलेक्टर ने लोगों से घरों में दिए जलाने की अपील की
बलरामपुर 30 अक्टूबर 2024। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार एक नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्वलन किया जाना है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों एवं नगरों के चौक-चौराहों पर दीप प्रज्ज्वलन करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर श्री एक्का ने जिलेवासियों से अपील की है कि स्थापना दिवस पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलन अवश्य करें।