दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 8 तक
रायगढ़, 30 अक्टूबर 2024। निर्वाचन आयुक्त आयोग द्वारा पूर्व में जारी नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया था। जिसके अनुसार दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 30 तारीख तक निर्धारित है। इसी तरह प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर तक निर्धारित की गई है।
इसी तरह दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर कराना निर्धारित किया गया है तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 27 को किया जाएगा।