कलेक्टर ने की अपील, आइए, एक दीप जलाएं, राज्योत्सव की खुशियों में भागीदार बने

कोरिया 30 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक तारीख को राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, आइए हम सभी एकजुट होकर जिले को दीपों के उजाले से रौशन करें। इस पर्व पर अपने घरों, आंगनों, छतों और शासकीय-अशासकीय स्थानों में दीप प्रज्ज्वलित कर, हम सभी छत्तीसगढ़ की प्रगति और समृद्धि के प्रति अपना स्नेह और प्रतिबद्धता प्रकट करें। इसी कड़ी में बुधवार को शासन ने आदेश भी जारी किया है कि राज्य स्थापना दिवस को सभी जिला मुख्यालयों में एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाना है। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जिले की खूबसूरती और खनिज संसाधनों का संरक्षण और विकास हम सभी का कर्तव्य है। इस राज्योत्सव पर अपने जिले को प्रकाशमय बनाकर, हम इसके विकास के संकल्प को मजबूत करें। आइए, एक दीप जलाएं, राज्योत्सव की खुशियों में भागीदार बनें।