प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन से 4 से 11 तक
कोण्डागांव, 30 अक्टूबर 2024। रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 4 तारी को जनपद पंचायत फरसगांव, 5 को जनपद पंचयत माकड़ी, 6 को जनपद पंचायत केशकाल, 8 को जनपद पंचायत बडे़राजपुर एवं 11 को लाईवलीहुड कॉलेज में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में एसआईएस एजेंसी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 15 पदों सहित कुल 315 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। पात्र एवं इच्छुक युवक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज के छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।