पंचायत चुनाव, निर्वाचन क्षेत्र का प्रारंभिक प्रकाशन
अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2024। पंचायत अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण किया गया है। इसकी सूची जिला पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों एवं एसडीएम कार्यालयों में चस्पा होगी। आम जन इन कार्यालयों के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन कर सकेंगे। निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी, इस संबंध में दावा आपत्ति 7 तक कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार कर तत्पश्चात अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जाएगा।