मतदाता सूची, एप्प-वोटर पोर्टल में घर बैठे भर सकेंगे फार्म, 28 नवम्बर तक दावा-आपत्ति

बलरामपुर 29 अक्टूबर 2024। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत 29 तारीख से 28 नवम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है। जिसके लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों में तिथि वार विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत 9 नवंबर एवं 10, 16 व 17 को शिविर आयोजित होगा।
शिविर में नये मतदाता बनने के लिए, आधार से मतदाता पहचान पत्र लिंक करने, मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपित करने तथा मतदाता सूची में संशोधन/स्थानांतरण, नया ईपीक कार्ड प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। साथ ही एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए वोटर हेल्पलाईन एप्प या वोटर पोर्टल सर्विस तथा हेल्पलाईन नम्बर 1590 के माध्यम से घर पर ही फॉर्म भरकर नये मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।