लौह पुरुष की जयंती पर दौड़ा बलरामपुर, राष्ट्रीय एकता की शपथ

बलरामपुर, 29 अक्टूबर 2024। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) आयोजित की गई। दौड़ पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर समाप्त हुई। इस दौड़ में बालक-बालिका के साथ अधिकारी-कर्मचारी व आमनारिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। दौड़ समापन के पश्चात् उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका व योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। सभी छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर संदेशों को बताते हुए कहा कि हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय इन सब से ऊपर उठ कर अखंड भारत की ओर अग्रसर होना है। उन्होंने कहा कि हम एकता दिवस के साथ-साथ पुलिस स्मृति दिवस भी मना रहे हैं। आज हम देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें नमन कर रहे हैं। आप सभी युवा देश के भविष्य हैं इसलिए आप सभी देश के लिए कुछ कर जाएं यही आशा है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के साथ छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने आस-पास की साफ-सफाई कर सुघर बलरामपुर’’ का संदेश भी दिया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन मिश्रा, जनपद सीईओ रणवीर साय, गणमान्य नागरिक दिनानाथ यादव, दिलीप सोनी, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, छात्र-छात्राएं सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।