पीडी कालेज में विद्यार्थियों को दिलाई गई सत्यनिष्ठा की शपथ

रायगढ़, 28 अक्टूबर 2024। सतर्कता जागरूकता सप्ताह इस वर्ष सत्यनिष्टा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि का थीम है। जिसके उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग के परमेश्वर कुर्रे सहायक अधीक्षक एवं प्रवीण बंसल द्वारा पीडी कॉलेज में श्रीमती ज्योति सोनी कार्यवाहक प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों के उपस्थिति में विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई एवं उन्हें सतर्कता के संबंध में जागरूक किया गया। इसी तारतम्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आज रायगढ़ संभाग के डाकघरों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग के वेबसाइट जाकर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा/शपथ लेते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किया।