पंचायत चुनाव, प्रारंभिक प्रकाशन की अधिसूचना, दावा-आपत्ति 4 तक
महासमुंद, 28 अक्टूबर 2024। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के लिए प्रारंभिक प्रकाशन की अधिसूचना सोमवार को कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसील एवं जनपद पंचायत पर चस्पा कर दी गई।
निर्वाचन क्षेत्र के किसी को भी इस संबंध में आपत्ति होने पर चार नवम्बर तक कलेक्टर को लिखित में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त आपत्तियों, सुझावों पर विचार कर अंतिम विनिश्चय 6 नवम्बर को प्रकाशित किया जाएगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।