निःशुल्क स्वास्थ्य मेला व जागरूकता शिविर 29 को
दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर 2024। भगवान धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 29 तारीख को किया जाएगा। शिविर में जिसमे आयुर्वेद, होम्योपैथी, युनानी, योग पद्धति से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वात रोग, मधुमेह, दमा, उदर रोग, उच्च रक्तचाप, मलेरिया, पीलिया, बवासीर, चर्म रोग, स्त्री रोग आदि रोगों से बचाव हेतु परामर्श व रोगों का परीक्षण एवं निदान कर निःशुल्क औषधि प्रदान की जायेगी। इस संबंध में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा उपचार एवं योग पद्धति से लाभान्वित हो सकते है।