आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद के लिए पांच तक दावा-आपत्ति
दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर 2024। एकीकृत बाल विकास परियोजना से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पुरनतरई स्कूल पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद एवं टेकनार कतियारपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित करने के पश्चात 25 तारीख को मूल्यांकन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन कर मूल्यांकन सूची तैयार की गई है। उक्तानुसार सूची को दावा आपत्ति हेतु जारी किया गया है। इस संबंध में दावा आपत्ति पांच नवम्बर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा में प्रस्तुत किया जा सकता है।