ट्रोले से टकराई स्लीपर बस, तीन की मौत
जयपुर 24 अक्टूबर 2024। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ट्रोले से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोटपूलती कंपरपुरा के पास नेशनल हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे हुआ है. स्लीपर बस अजमेर से दिल्ली आ रही थी, इसी दौरान ट्रोले से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया है.