ननि चुनाव, मतदाता सूची में दावा-आपत्ति अब 30 तक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अक्टूबर 2024। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। आयोग द्वारा पहले दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 तक रखी थी जिसमें अब एक सप्ताह की बढ़ोतरी करते हुए अब 30 कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 को दोपहर 3 बजे तक, दावे आपत्तियों का निपटारे और प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर , प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर , दावे आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारीत होने के पांत दिन के भीतर, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना 20 नवंबर तक, चेक लिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना 22 नवंबर तक, अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना 25 नवंबर तक और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 नवंबर को निर्धारित किया गया है।
