गोदाम में अवैध रूप से रखे पटाखों में जोरदार विस्फोट, युवक की मौत
गोंडा 13 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बार फिर अवैध पटाखों के कारण भीषण हादसा हुआ है। शनिवार देर रात इटियाथोक बाजार में स्थित एक किराना गोदाम में अवैध रूप से रखे पटाखों में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे 28 वर्षीय युवक दुर्गेश गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।