आरक्षक की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी 13 अक्टूबर 2024। पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तुलसी राम साहू के साथ कुछ लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि आकाश चन्द्राकर ने आरक्षक पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे 16 लाख लिए है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी पर पांच हचार का इनाम घोषित किया था। सूचना के आधार पर आरोपी को आकाश चन्द्राकर को दुर्ग के बोरसी स्थित कतक श्यामनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।