कश्यप ने ली बैठक, आर्थिक उन्नति के लिए कार्ययोजना अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देश
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2024। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग को आगामी 6 माह हेतु कार्ययोजना तैयार कर जिले के पैक्स समितियों के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों को नवीन समिति, मत्स्य पालन विभाग में उपलब्ध जल क्षेत्रों के आधार पर एवं पशुपालन विभाग में दुधारू पशुओं का आंकलन कर उपलब्धता के आधार पर नवीन सहकारी समिति गठन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक के दौरान विभाग प्रमुखों द्वारा अवगत कराया गया है कि सहकारिता विभाग में वर्तमान धान उपार्जन उपकेन्द्र को नवीन पैक्स समिति गठन करने संबंधी कार्यायोजना तैयार कर ली गई है। इसी प्रकार पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा भी दुधारू पशुओं का आंकलन एवं सर्वेक्षण तथा मत्स्य विभाग द्वारा उपलब्ध जलक्षेत्रों का सर्वे एवं परीक्षण का कार्य जारी होने की जानकारी दी गई। वन विभाग में भी वर्तमान में कार्यरत वन-धन समिति को सहकारी समिति में परिवर्तित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिले में 34 धान उपार्जन केन्द्रों को नवीन पैक्स समिति गठित करने कार्ययोजना तैयार
सहकारिता विभाग द्वारा जिला रायगढ़ में 34 धान उपार्जन केन्द्रों को नवीन पैक्स समिति गठन करने संबंधी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। नवीन समिति गठन होने के उपरांत सदस्यों को समय की बचत एवं स्थानीय स्तर पर ही अधिक से अधिक सुविधाएँ प्राप्त होने लगेंगी। पशुपालन विभाग में दुधारू पशुओं के सर्वेक्षण, आकलन के आधार पर कम से कम 11 सदस्यों से प्रति दिन 50 लीटर दुग्ध उत्पादन होने पर नवीन समिति गठन किये जाने का प्रावधान है। समिति प्रस्तावित होने पर पशुपालन विभाग द्वारा सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् सहकारिता विभाग से संगठक नियुक्ति उपरांत संगठक द्वारा पंजीयन की कार्यवाही कराई जाएगी। इसी प्रकार मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य निरीक्षक के तकनीकी प्रतिवेदन एवं कार्ययोजना प्रमाण पत्र के आधार कम से कम 11 सदस्य एवं पर्याप्त जल क्षेत्र होने पर सहकारी समिति पंजीयन करने का प्रावधान है।
