हादसे में दो की दर्दनाक मौत

सुल्तानपुर, 08 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बाइक सवार ने साइकिल को टक्कर मार दी और भागने के दौरान बाइक एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. लोहंगी गांव निवासी रवि सेन (24) बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. इस दौरान उसने इलाके में साइकिल चला रहे हरि प्रसाद (75) को टक्कर मार दी और भाग गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन, रवि तब तक भाग चुका था. मगर, कुछ ही देर बाद उसकी टक्कर एक पिकअप ट्रक से हो गई.