तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लड़कियों के साथ यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा 8 अक्टूबर 2024। तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लड़कियों के साथ यौन शोषण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी साहिल मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, साहिल पर आरोप है कि वह अपनी मूल पहचान छिपाकर खुद को हिंदू बताता रहा। पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली ने मामला दर्ज किया था और आरोपी की तलाश में टीम एमपी रवाना हुई थी, जहां से आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने राजू सिंग के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनाया है, जबकि आरोपी का नाम साहिल खान है। कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार समेत कई मामले दर्ज हैं. उसने जादू टोना सिखाने के नाम पर युवकों के साथ भी लाखों रुपए की ठगी की है।