पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, कार्यक्रम में कृषि एवं मत्स्य विभाग ने योजनाओ की जानकारी किसानों को दी

कोंडागांव, 8 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 18 वीं किस्त की राशि का अंतरण के अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 18वी क़िस्त की राशि किसानों के खाते में स्थानान्तरण किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश के किसान लगातार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है और कृषि क्षेत्र में स्थिरता आ रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजना का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में किया गया।। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र कोंडागांव के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमें कृषि विभाग के उपसंचालक डीपी टांडे, कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ओम प्रकाश कृषि विभाग से कर्मचारी डी.के. कश्यप, मीना नेताम, संतुराम सोरी एवं संतोष कुमार ठाकुर, मनोज कुमार नेताम, खोमेश्वर साहू, योगेश्वर कुमार देवांगन तथा ज़िले के किसान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम संचालन डॉ. हितेश मिश्रा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में कृषि एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी कृषकों को दी। साथ ही मत्स्यपालन की उन्नत तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया तथा कृषकों के समस्याओं के समाधान के लिए कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया