बस्तर ओलंपिक के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
नारायणपुर, 4 अक्टूबर 2024। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नवम्बर में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए पंजीयन 20 अक्टूबर तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से किया जाना निर्धारित है। विकासखण्ड स्तर पर 1 से 10 नवंबर के मध्य एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा तथा 10 से 22 नवम्बर के मध्य 2 दिवसीय (अधिकतम) जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर बिपन मांझी द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित किया गया है, जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तथा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर एवं ओरछा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग (सदस्य सचिव), सहायक संचालक जनसंपर्क, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और सहायक जिला क्रिड़ा अधिकारी रामसाय वड्डे सदस्य होंगे।
