मिड डे मील खाकर बीमार हुए 38 छात्र, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मिड डे मील खाने से स्कूली बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक निजी स्कूल में मिड डे मील कार्यक्रम के तहत परोसा गया भोजन खाने के बाद 38 बच्चे बीमार पड़ गए. यह जानकारी नगर निगम के अधिकारियों ने दी है. अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद बच्चों को चक्कर आने, जी मिचलाने, सिर दर्द और पेट में दर्द की शिकायत के बाद कलवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद सभी बच्चों का इलाज किया गया. फिलहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.