छात्रों ने नहीं जमा की फीस तो प्रबंधक ने की बदसलूकी

सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां फीस ना जमा होने के चलते मासूम छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया. उन्हें स्कूल के बाहर गेट पर कड़ी धूप में बैठाए रखा गया. इतना ही नहीं उनका वीडियो भी बनाया गया और फीस भरने का दबाव बनाते हुए अपमानित किया गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हड़कंप मच गया. लोग आरोपी स्कूल प्रबंधक पर एक्शन की मांग करने लगे. फिलहाल, इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.